फैज मेडिकल स्टोर के ऊपर व्यापार मंडल के माध्यम से फूड लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप लगवाया

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
मेरठ । दिनांक 03-09-2022 को हापुड़ अड्डा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मेरठ के कार्यालय फैज मेडिकल स्टोर के ऊपर व्यापार मंडल के माध्यम से फूड लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप लगाया गया । जिसमे विभिन्न खाद्य व्यापारी भाईयो के लाइसेंस बनवाने के लिए दिए गए । कैम्प में मुख्य रूप से श्री शिव कुमार मिश्रा जी (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मेरठ), जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर , जिला महामंत्री अकरम गाज़ी, मनोज कुमार जी(fso) , मोहित कुमार जी (fso) , तन्मय अग्रहरी जी (fso),
विनोद त्यागी , दीपक अग्रवाल , अतुल गुप्ता ,सुरेश कुमार , राजीव गुप्ता, मो जावेद, पिंटू जी, मो फैजान , फैसल गाजी, कैफ राजपूत आदि मौजूद रहे ।