8 गाँव के किसानों ने बिजली मीटर उखाड़े, भोला झाल बिजली घर पर रखकर किया प्रदर्शन ।
भोला झाल बिजलीघर पर 8 गाँव के सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन ।उखाड़ फैके बिजली मीटर । भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किया विरोध ।

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।
मेरठ । आज दिनांक 21/6/2022 को भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा
भोला झाल बिजली घर पर क्षेत्र के 8 गांवों के सैकड़ो किसानों के साथ बिना नीति के ट्यूवेल मीटरों के लगाए जाने पर विरोध किया गया व बिना सूचना के लगाए गए मीटरों को किसानों द्वारा उखाड़ कर बिजली घर पर रखकर कड़ा विरोध किया गया । इस दौरान भाकियू युवा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने उच्चाधिकारियों से फोन पर विरोध दर्ज कराया व अवगत कराया कि 27 तारीख को होने पंचयात वाली भकियू पंचयात में अग्रिम निर्णय लिया जाएगा तब तक कोई भी विद्युत मीटर जिले के किसान नही लगावेयगे ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष चाहल, मोनू ढिढाला, अंकित दांगी, विपुल, अर्जुन रोहटा, मोनू टिकरी, आलोक, ओमबीर, कालू, सन्दीप, राजवीर, प्रमोद, कपिल, शोनु धड़रा, आदि शामिल रहे।
मेरठ से ब्यूरो हरिओम ठाकुर ।