तिरंगा यात्रा को डॉ सोमेंद्र तोमर व अमित अग्रवाल ने दिखाई हरि झंडी

तिरंगा यात्रा को डॉ सोमेंद्र तोमर व अमित अग्रवाल ने दिखाई हरि झंडी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

आज दिनांक 6/8/2022 को मेरठ शास्त्रीनगर डी- ब्लॉक स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय वैश्य संगम (रजि.) द्वारा "राष्ट्र ध्वज वितरण समारोह" का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर सोमेंद्र तोमर जी ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , अति विशिष्ट अतिथि माननीय अमित अग्रवाल जी कैंट विधायक, शोभित यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी , अम्बुज गुप्ता , विपुल सिंघल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वैश्य संगम के मुख्य संरक्षक कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने की व संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा वंदना, वंदे मातरम व स्वागत गान की प्रस्तुति के बाद अतिथियों द्वारा भारतीय वैश्य संगम की त्रिमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात भारतीय भारतीय वैश्य संगम द्वारा  स्कूल को  राष्ट्र ध्वज प्रदान किये गए जिनका वितरण माननीय डॉ सोमेंद्र तोमर जी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल जी कुंवर शेखर विजेंद्र जी व संस्था के सदस्यों द्वारा स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को किया गया। ऊर्जा राज्यमंत्री माननीय डॉ सोमेंद्र तोमर जी ने बच्चों को आजादी के महत्त्व के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद कराने के लिए किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और क्या-क्या कुर्बानियां भारत को देनी पड़ी यह आज की युवा पीढ़ी को जानना जरूरी है। उन्होंने सभी बच्चों को दिल से  पढ़ाई कर देश में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
मननीय श्री अमित अग्रवाल कैंट विधायक जी ने कहा कि आजादी के महोत्सव का उद्देश्य  देशभक्ति भावनाओ को युवाओं में जागृत करना , गुमनाम शहीदों की गाथाएं जन जन तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी से इस 75वे अमृत महोत्सव पर मेरठ के एक-एक बाजार, बाजार की एक दुकान, मेरठ के प्रत्येक मोहल्ले व मोहल्लों के एक-एक घर में राष्ट्रध्वज लगाने को कहा।
कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने कहा कि  आजादी के 75वे अमृत महोत्सव को एक पर्व की तरह मनाये जाने की आवश्यकता है।
माननीय डॉ सोमेंद्र तोमर जी ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में एक लंबे समय से काम कर रही श्रीमती ऋचा सिंह तथा चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना काल से जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं प्रदान करने व संस्था के साथ जुड़कर अनेकों कैंप व आम को जनता से वेबनार द्वारा बीमारियों से बचाव के उपाय  बताने के लिए वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिशिर गुप्ता को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।
आजादी के 75 वे महोत्सव पर जनता को जागरूक करने व जोश भरने के लिए स्कूल के सभी छात्र छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया । यात्रा को माननीय डॉ सोमेंद्र तोमर जी, माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी व संस्था के मुख्य संरक्षक कुंवर शेखर विजेंद्र जी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं द्वारा  अनेको  प्रकार की झांकियां निकाली गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबुज गुप्ता , राष्ट्रीय महामंत्री  विपुल सिंघल , अंजय सिंघल , सतीश बिंदल, नवीन अग्रवाल , डॉ पुनीत कंसल, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा जी, श्री मनमोहन गुप्ता, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल ,इं० सीपी गुप्ता, ई० सतीश चंद्रा, सी ए आशीष अग्रवाल, अशोक सुधाकर, सुधीर अग्रवाल, भारतीय वैश्य संगम के अन्य शहरों से आये 70 से अधिक सदस्यों  सहित अन्य सम्मानित गण मौजूद रहें।