किसी को अपना अंगदान करके जहाँ आप उसको नया जीवन देते है वहीं स्वयं भी अमर हो जाते है- डॉ सुधीर गिरि, 

किसी को अपना अंगदान करके जहाँ आप उसको नया जीवन देते है वहीं स्वयं भी अमर हो जाते है- डॉ सुधीर गिरि, 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

किसी को अपना अंगदान करके जहाँ आप उसको नया जीवन देते है वहीं स्वयं भी अमर हो जाते है- डॉ सुधीर गिरि

मृत्यु पश्चात् शरीर को राख करने से अच्छा है, कि अंगदान कर किसी की खोई हुई मुस्कुराहट वापस लाने का पुनीत काम करे- डॉ राजीव त्यागी

मेरठ।  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व फार्मसिस्ट दिवस पर अंगदान-महादान’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अंगदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान परिसर में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही वीजीआई परिसर में वृहृद रक्तदान शिविर में संस्थान के छात्र-छात्राओ एवं फार्मेसी के शिक्षको ने बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए कुल 142 यूनिट रक्त संचय कर लोगों का जीवन बचाने की शपथ ली।  

संस्थान के स्वामी विवेकानन्द खेल परिसर में अंगदान-महादान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार, जागरूकता रैली एवं वृहृद रक्तदान शिविर का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो वीपीएस अरोडा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय एवं मेरठ परिसर निदेशक डा प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि अंगदान या देहदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान है जिसमें एक ओर आप किसी जरूरतमंद को अपना अंग देकर उसे नया जीवन देते है, वही दूसरी और आप स्वयं में अमर हो जाते है। उन्होने प्रधान सलाहकार डॉ वीपीएस अरोड़ा के देहदान की शपथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सबको आगे बढकर अंगदान/देहदान के लिए आगे आना चाहिये। कार्यक्रम को सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय एवं मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।  

इस अवसर पर डीन फार्मेसी डॉ राहुल, डॉ अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ ओमप्रकाश, डॉ रमेश, अश्विनी गुप्ता, डॉ शिल्पी शर्मा, गुरूजीत सिंह, आरबी ढाका, उपरजिस्ट्रार दुष्यंत मिश्रा, डॉ निधि सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, ब्रहम सिंह, अभिनव राणा, अभिषेक महेशवरी, रितु, स्वाति, शिवाकान्त, गौरव, रवि, अरूण गोस्वामी, धन्द्रेश  तेवतिया, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।