जनपद में आज मनाया जाएगा एकीकृत निक्षय दिवस

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
जनपद में आज मनाया जाएगा एकीकृत निक्षय दिवस
अब तक आयोजित 11 एकीकृत निक्षय दिवसों में खोजे गये टीबी के 130 मरीज
हर स्वास्थ्य केन्द्र पर की जाती है टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग
मेरठ। । जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज गुरूवार एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाएगा। 15 को अवकाश होने के कारण इस बार तिथि में बदलाव किया गया है। शासन के निर्देश पर हर माह 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गुलशन राय ने बताया- राष्ट्रीयक्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। विभाग का प्रयास है कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया- शासन के निर्देश पर हर महीने की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में आने वाले दस प्रतिशत मरीजों की लक्षणों के आधार पर टीबी की स्क्रीनिंग की जाती है।
समय पर जांच व उपचार जरूरी
जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है- क्षय उन्मूलन के लिए सबसे जरूरी है, टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान होना। जितनी जल्दी पहचान, उतनी जल्दी उपचार। क्षय रोग इकाई का पूरा फोकस है कि टीबी मरीजों की जल्दी से जल्दी पहचान हो। उन्होंने बताया – पल्मोनरी (फेफड़ों की) टीबी मरीज के खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों के सम्पर्क में आने से फैलती है। उपचार शुरू होने के बाद नियमित दवा लेने पर करीब एक से दो माह बाद संक्रमण फैलने की आशंका कम हो जाती है।
टीबी के लक्षण
डा.राय ने बताया- दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम और खून आना, सीने में दर्द, शाम के समय बुखार और वजन कम होना आदि टीबी के लक्षण हैं। लक्षण नजर आने पर टीबी की जांच अवश्य कराएं।