हेल्थ प्रोग्रामो में प्रगति लाये जिलाधिकारी मेरठ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड, संस्थागत डिलीवरी, एफआरयू डिलीवरी, परिवार नियोजन, आशा पेमेन्ट, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, इम्यूनाईजेशन आदि की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि उक्त प्रोग्रामो को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये

हेल्थ प्रोग्रामो में प्रगति लाये जिलाधिकारी मेरठ

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

प्रत्येक हैल्थ प्रोग्राम में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

लाभार्थियो व आशा कार्यकत्री का भुगतान समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये-दीपक मीणा

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रोग्राम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त हैल्थ प्रोग्राम में लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक एमओआईसी वार प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड, संस्थागत डिलीवरी, एफआरयू डिलीवरी, परिवार नियोजन, आशा पेमेन्ट, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, इम्यूनाईजेशन आदि की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि उक्त प्रोग्रामो को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए उपलब्ध करायी गयी ग्रामसभावार लिस्ट के अनुसार प्रत्येक एमओआईसी गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक एमओआईसीवार उपलब्ध करायी जाये। ऐसे एमओआईसी जहां प्रगति ठीक हो रही है तथा जहां बहुत धीमी प्रगति है कारणो का पता लगाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। लाभार्थियो के भुगतान एवं आशा कार्यकत्री भुगतान के संबंध में निर्देशित किया गया कि समयबद्धता के साथ भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट (आभा) की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि इसकी प्रगति दर बहुत ही धीमी है। स्वास्थ्य केन्द्रो पर आने वाले मरीजो का शत-प्रतिशत आयुष्मान हैल्थ कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाये। आने वाले मरीजो को यह जानकारी उपलब्ध करायी जाये कि आधार कार्ड नंबर से आयुष्मान हैल्थ अकाउंट बनाया जायेगा स्वास्थ्य केन्द्र पर आधार कार्ड साथ में लाये।
 
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।