मेरठ बार व जिला बार में हुआ प्रसाशनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट का सम्मान समारोह

मेरठ बार व जिला बार में हुआ प्रसाशनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट का सम्मान समारोह

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ कचेहरी न्यूज़ ।

मेरठ जिला न्यायालय के प्रशाशनिक जज ,न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट तीन दिन की मेरठ यात्रा पर हैं वे बुधवार को ही मेरठ आ गये थे और मेरठ मवाना व सरधना के  न्यायालयों की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं बुधवार को मेरठ के साथ साथ मवाना कचेहरी का निरक्षण किया और मेरठ में उनके साथ में जिला जज श्री रजत सिंह जैन व अन्य न्यायिक अधिकारी तथा मेरठ बार एसोसिएशन के पद अधिकारी भी मौजूद रहे । आज दिनांक 01/06/2023 को मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा उनका सम्मान समारोह रखा गया जिसमें  मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुंवर पाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी व पूर्व चैयरमेन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व पूर्व अध्यक्ष मेरठ बार श्री रोहिताशव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि ,न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट का स्वागत किया तथा मेरठ बार के पूर्व महामन्त्री श्री संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि, न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट का जीवन परिचय पढकर सुनाया व स्वागत भाषण दिया। तदोपरांत वरिष्ट अधिवक्ता चौधरी नरेंद्र पाल सिंह,ब्रहमपाल सिंह,पूर्व अध्यक्ष श्री मांगे राम,डी डी शर्मा,अशोक शर्मा,महावीर त्यागी,गजेंद्र सिंह धामा,डॉ ओ पी शर्मा,राजेन्द्र जानी,उदयवीर सिंह राणा,महेन्द्र पाल शर्मा,तरुण ढाका, सतीश शर्मा,अजय शर्मा,प्रबोध शर्मा,देवकी नंदन शर्मा,नरेश दत्त शर्मा,सचिन चौधरी,सुभाष त्यागी,मुकेश मित्तल,राजीव शर्मा,अब्दुल जब्बार खान,परवेज़ आलम,मज़हर नवाज़,अयाज़ अहमद,चौधरी अब्दुल वहाब व जिला बार के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व डी जी सी क्रिमिनल अनिल तोमर,वर्तमान अध्यक्ष शिव दत्त जोशी,व वर्तमान महामंत्री विमल तोमर,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सरोहा आदि ने न्यायमूर्ति व जिला प्रशाशनिक जज श्री अजय भनोट को पुष्प गुच्छ देकर फूल मालाओं से लाद दिया व  समृति प्रतीकचिन्ह देकर सम्मनित किया ।

न्यायमूर्ति श्री अजय भनोट ने बार हाल में मौजूद अधिवक्ताओ व न्यायिक अधिकारियों को बताया के उन्होंने मेरठ बार की समस्याओं से मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय ईलाहाबाद को अवगत कराया तो उन्होंने पचास लाख रुपये मेरठ न्यायालय को स्वीकृति प्रदान की जो मेरठ न्यायालय को जिला जज मेरठ को प्राप्त हो गयी हैं न्यायालय में जल्द ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए नया फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही हैं । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर की नालियों को ग्रिल व जाल से ढकवाया जाएगा ।न्यायमूर्ति ने अपने जीवन के वकालत से लेकर न्यायमूर्ति बनने तक के अनुभव साझा किए ।