दर्शन एकेडमी मेरठ में बताए गए झण्डे को फरहाने के नियम आप भी जाने

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।


मेरठ ।

आज़ादी के 75 वी वर्षगांठ पर सम्पूर्ण भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं इसी क्रम में आज मेरठ कैंट स्थित दर्शन एकडेमी ने सभी बच्चो को अपने अपने घर पर राष्ट्रीय झण्डा फरहाने के लिए प्रोत्साहित किया व एकडेमी में देशभक्ति के गीत गाये गए , दर्शन एकडेमी के प्रधानाचर्या श्री बिश्वजीत दत्ता ने बताया की झण्डा को कैसे फरहया जाता हैं उसे फरहाने के क्या नियम कानून हैं उसकी जानकारी दी । उन्होंने बच्चो को बताया के सवतंत्रता दिवस पर 2002 से पहले केवल सूर्य उदय के बाद व सूर्य अस्त तक ही झण्डा फरहय जा सकता था किंतु 2002 के बाद अब कोई भी हिंदुस्तानी नागरिक कभी भी कही भी झंडा फरहा सकता हैं अब 24 घंटे रातदिन झण्डा फरहया जा सकता हैं स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस दोनों पर झंडे को फरहाने के तरीके अलग अलग होते हैं । आज़ादी मिलने के बाद पहली बार झंड़ा फरहया गया था इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर झंडे को उसी क्रम में नीचे से ऊपर की और डोरी से खींचकर फरहया जाता हैं जबकि गणतंत्र दिवस पर झंडे को ऊपर ही बांधकर रखते हैं तथा फरहते वक़्त खोलते हैं । दर्शन एकडेमी के बच्चो ने मानव श्रृंखला बनाकर देश का नक्शा बनाया व रंगोली उत्सव मनाया ।