व्यापारी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई रकम

व्यापारी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई रकम

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

व्यापारी के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाई रकम

मेरठ। साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी के खाते से एक लाख आठ हजार रुपये उड़ा दिए। सुबह मैसेज देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। नौचंदी थाना क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी अंकुर की खरखौदा में कपड़ों की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड भी है। उन्होंने यह कार्ड किसी को नहीं दिया था। किसी ने उनसे फोन पर भी बात नहीं की। देर रात उनके खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिये एक लाख आठ हजार रुपये कट गए। सुबह उन्होंने मेसेज देखा तो दंग रह गए। तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद साइबर सेल पहुंचे और लिखित में भी शिकायत दी। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि जांच कराई जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर मवाना निवासी सीमा भी एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं। अपना काम शुरू करने के लिए उन्होंने एक बैंक से संपर्क किया था। इस दौरान एक व्यक्ति बैंक के बाहर ही मिल गया था। उसने लोन दिलाने की बात कहते हुए पहले तो कागजात मांगे। इसके उनसे 14 हजार रुपये ले लिए। अब लोन भी नहीं हुआ है। उन्होंने जब रुपये मांगे तो धमकी दे रहा है। एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। दिवस अधिकारी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।