आज गौ रक्षा सेवा समिति एवं गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

आज गौ रक्षा सेवा समिति एवं गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ ।

आज गौ रक्षा सेवा समिति एवं गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कमिश्नरी पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके उपरांत कमिश्नरी पार्क मेरठ से तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिस का समापन शहीद स्मारक मेरठ पर किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ प्रभात रॉय ने आजादी के क्रांतिकारी शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि किस प्रकार देश के क्रांतिकारी शहीदों ने यातनाएं सहकर देश की आजादी का बिगुल फूंका था गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील वर्मा ने अपने विचार रखते हुए बताया की 1857 की क्रांति मेरठ से शुरू हुई थी जिसके बाद पूरे देश में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई और विभिन्न प्रदेशों और जनपदों में आजादी का स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था।
विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए गौ रक्षा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने बताया कि शहीद क्रांतिकारी किस प्रकार का देश देखना चाहते थे नितिन बालियान ने कहा की आज देश धर्मवाद और जातिवाद की जंजीरों में जकड़ा हुआ है जबकि शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह देश में समाजवाद स्थापित करना चाहते थे और उन्हीं के साथी राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान ने जेल में साथ रहते हुए भी पत्रों के माध्यम से देश को धर्मवाद से बाहर निकलकर एकता के सूत्र में बंधने के लिए संदेश दिए थे।।
वरिष्ठ समाज सेविका और शिक्षिका पायल गर्ग ने अपने विचार रखते हुए कहा की आज शिक्षण संस्थानों  में भी शहीदों और महापुरुषों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर देश हित के कार्यों में हिस्सा ले सकें।
भारतीय किसान आंदोलन के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप त्यागी और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने भी स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों और उनकी कुर्बानी के विषय में अपनी बातें कहीं।
श्री कृष्ण यदुवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गगन यादव ने युवाओं को शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया 
इस दौरान  नौजवान, बुजुर्ग ,और मातृशक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
जिनमें देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था ।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जनकल्याण समाधान समिति की अध्यक्ष यशोदा यादव ,साक्षी शर्मा, मोना सहगल, शिखा बंसल, कोमल कुशवाहा, योगिता सिंह, रोहित शर्मा ,लोकेश सिंह ,प्रतीक कपूर ,अर्पित सक्सेना , आयुष शर्मा, मिहिर सक्सेना, सोनू शर्मा, केशव कुमार, तरुण चौधरी, प्रभात कुमार, खुशी, ममता , चंद्र प्रकाश शर्मा ,रामशरण सैनी, नेपाल जाटव, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।