जनपद में कोविड उपचार की तैयारियांपरखने को19 व 20 को होगी मॉकड्रिल

जनपद में कोविड उपचार की तैयारियांपरखने को19 व  20 को होगी मॉकड्रिल

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

जनपद में कोविड उपचार की तैयारियांपरखने को19 व

20 को होगी मॉकड्रिल

जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन वाली सभी यूनिट पर परखी जाएगी तैयारियां
जनपद में कोविड के मामले घट रहे हैं लेकिन तैयारियों को लेकर सजग है स्वास्थ्य विभाग:-  सीएमओ


 मेरठ, 18 अगस्त 2022। कोविड की तैयारियों को लेकर 19 और 20 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग मॉकड्रिल की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.  अखिलेश मोहन ने बताया जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट युक्त सभी चिकित्सा इकाइयों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की सक्रियता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और जरूरी दवाओं व उपकरणों को लेकर तैयारियों को परखा जाएगा।



सीएमओ ने  बताया जनपद में कोविड के मामले कम हो रहे हैं लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को लेकर सजग है। कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड समेत अन्य संक्रामक रोगों से बचाव करें। बुखार होने पर खुद को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। चिकित्सक की सलाह पर जांच अवश्य कराएं।
सीएमओ ने बताया - शासन के निर्देश पर सभी चिकित्सकीय इकाइयों को मॉकड्रिल के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट युक्त इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि समय- समय पर ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ओपीडी में आने वाले रोगियों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में अवश्य बताएं और चिकित्सकीय इकाइयों पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करते रहें। बचाव उपचार से सदैव बेहतर होता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन बरसात के मौसम में होने वाले दूसरे संक्रामक रोगों से भी बचाव करने में मददगार साबित होता है।


मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया अगस्त माह के दौरान अब तक 27727 कोविड नमूने लिए गए हैं जबकि 633 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जिले में 143 एक्टिव केस हैं, जिसमें 131 होम आइसोलेशन में है। 12 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।