कमिश्नरी में गरिमापूर्ण ढ़ग से मनायी गयी गांधी जयन्ती

कमिश्नरी में गरिमापूर्ण ढ़ग से मनायी गयी गांधी जयन्ती

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

कमिश्नरी में गरिमापूर्ण ढ़ग से मनायी गयी गांधी जयन्ती

अपर आयुक्त ने महात्मा गांधी व शास्त्री को किया शत.शत नमन  

मेरठ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती के अवसर पर कमिश्नरी में अपर आयुक्त प्रवीणा व अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद ने आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्प अर्पित किये। अपर आयुक्त ने कहा कि गांधी जी ने विश्व को सत्य व अहिंसा का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर देश सेवा करने की सीख समाज को दी।

अपर आयुक्त प्रवीणा ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी  का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया।

अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनो महापुरुष सादा जीवन व उच्च विचार वाले व्यक्ति रहे। उनका जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों ने मानवता की सेवा करने की सीख दी।इस अवसर पर कमिश्नर के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।