मेरठ कचेहरी में चला सघन चेकिंग अभियान
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
मेरठ कचहरी न्यूज़ ।
मेरठ । लखनऊ में दो दिन पुर्व ज़िला न्यायालय के कोर्ट रुम में हुवे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की हत्या के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की कुंभकर्णीय नींद टूटी हैं और अब पुलिस अधिकारी प्रत्येक जिले न्यायालय में भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय में सँगदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ व उनके आईं डी कार्ड देखते नज़र आरहे हैं ।
इसी क्रम में आज मेरठ के जिला न्यायालय परिसर में सी ओ सिविल लाइन्स श्री अरविंद चौरसिया भारी पुलिस बल के साथ ज़िला न्यायालय मेरठ परिसर में सघन चेकिंग करवाते नज़र आये उन्होंने जो भी व्यक्ति सँगदिग्ध दिखाई पड़ा उसको रोककर न्यायालय परिसर में आने की वजह पोछि और आईं डी कार्ड देखकर व जामा तलाशी भी कराई।
बार के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशाशन को पुरा सहयोग दिया।