मेरठ के स्कूलों में जनहित फाउंडेशन का कैच द रेन अभियान आज सेन्ट जोसेफ गर्ल्स स्कूल सरधना पहुंचा

मेरठ के स्कूलों में जनहित फाउंडेशन का कैच द रेन अभियान आज सेन्ट जोसेफ गर्ल्स स्कूल सरधना पहुंचा

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

मेरठ के स्कूलों में जनहित फाउंडेशन का कैच द रेन अभियान आज सेन्ट जोसेफ गर्ल्स स्कूल सरधना पहुंचा
 
जनहित फाउंडेशन, इंडिया वाटर पार्टनरशिप एवं जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से  राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत शुरू हुए गए कैच द रेन अभियान को मेरठ के स्कूलों में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम कर रहा है। संस्था की अध्यक्षा अनीता राणा जी ने बताया कि मेरठ के 30 से अधिक स्कूलों में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 
अभियान अपने पांचवे सप्ताह में आज सेन्ट जोसेफ गर्ल्स स्कूल, सरधना पहुंचा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीस्टर मीना जी ने टीम का स्वागत किया और उन्होंने छात्राओं से कार्यशाला के माध्यम से साझा किए जा रहे जल संरक्षण के तरीकों को अपनाने का आग्रह किया। 
जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा जी ने छात्रों को ब्रांड एंबेसडर और जल योद्धा बनने और अपने परिवारों और दोस्तों के बीच इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
जनहित फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर  श्री निपुण कौशिक ने छात्रों को सरल कार्यान्वयन योग्य टिप्स दिए जो छात्रों को जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक योगदान देने में मदद करेंगे।
अंत में छात्रों ने पानी की समस्या को कम करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने एवं इस संदेश को लगातार प्रसारित करने की शपथ ली। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनहित फाउंडेशन से सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय कुमार का और स्कूल की शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।