कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ भावना पंत को सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में   " फैलोशिप " से  सम्मानित 

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ भावना पंत   को सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में   " फैलोशिप " से    सम्मानित 
दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ भावना पंत
को सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में   " फैलोशिप " से 
सम्मानित 
Meerut-गवर्नमेंट मेडिकल कॉलिज, कन्नौज के कम्युनिटी  मेडिसिन विभाग द्वारा इंडियन मेडिकल प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन की 25वीं वार्षिक सिल्वर जुबली कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।इस कांफ्रेंस में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलिज की कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्षा डा. भावना पंत को "फैलोशिप" से सम्मानित किया गया। 
डा भावना पंत को सामुदायिक स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए  सम्मानित किया गया है।
डा. भावना पंत ने कहा कि सुभारती मेडिकल कॉलिज द्वारा चिकित्सा सेवाओं को सर्वसुलभ बनाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा रहीं है। 
उन्होंने कम्युनिटी  मेडिसिन विभाग द्वारा  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में किए जा रहे कार्यों से सभी को रूबरू कराया।
कार्यक्रम में सुभारती मेडिकल कॉलिज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ राहुल बंसल ने "आयुर्वेद और प्रिवेंशन" विषय पर व्याख्यान दिया। कम्युनिटी मेडिसिन के परास्नातक छात्र डॉ प्रतीक किशोर ने पोस्टर के माध्यम से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
कांफ्रेंस के आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ डी.एस. मार्तोलिया, सचिव डॉ प्रीति वर्मा वर्मा, डा सचिन चौधरी व डा आयशा रहमान ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार प्रकट किया। 
डॉ भावना पंत के इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी. के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज तथा सभी चिकित्सकों , शिक्षकों व पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।