सी. जे. डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
सी. जे. डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
मेरठ। सी. जे. डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विभिन्न विषयों जैसे गणित, सामाजिक विज्ञान, संचार प्रौद्योगिकी एवं संस्कृत विषय में शैक्षणिक स्तर के नए आयाम सिखाए गए।
शिक्षा को किस प्रकार गुणवत्ता परक दक्षता पूर्ण बनाया जाए जिससे छात्रों का समग्र विकास हो सके इस पर विशेष बल दिया गया। नई शिक्षा नीति के मूल सिद्धांतों को लेकर छात्रों - के बहुमुखी विकास व जीवन उपयोगी शिक्षा के नए नए तरीकों को समझा और उसे अपने नित्य शिक्षण प्रक्रिया में डालने का अभ्यास भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया गया।गणित विषय को खेल ही खेल में किस प्रकार रुचिकर बनाने एवं बच्चों की तर्कशक्ति को बढ़ाने के लिए अनेक आयाम सिखाए गए। वहीं दूसरी ओर सामाजिक विज्ञान में प्रयोगशाला बनवाई उसमें अनेक प्रकार के मॉडल तैयार कराये गए जिससे शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। प्रौद्योगिकी एवं संचार विषय में भी आगामी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उपयोगी टूल्स को समझाया गया। भाषा विज्ञान में संस्कृत विषय को रुचिकर बनाने के लिए नई नई शिक्षण गतिविधियां कराई गई।
डॉ० अल्पना शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स, यू.पी. जोन ए ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि डी.ए.वी. संस्था सदैव इस प्रयास में तत्पर रहती है कि सी.बी.एस.ई. द्वारा पारित नई शिक्षा नीति (NEP) का अनुसरण करें तथा अपने विद्यालय में लागू करायें। सभी शिक्षक जो कुछ यहां से सीख कर जा रहे हैं उसे अपने शिक्षण प्रक्रिया में अपनाएंगे और शिक्षा को रुचिकर बनाएंगे।प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया तथा कार्यशाला की उपयोगिता एवं गुणवत्ता के लिए प्रशंसा की ।