बढ़ते साईबर अपराध, सटीक जाँच, रोकथाम एवं साईबर सुरक्षा’’ विषय पर दोदिवसीय रीजनल संगौष्ठी का शानदार आयोजन

बढ़ते साईबर अपराध, सटीक जाँच, रोकथाम एवं साईबर सुरक्षा’’ विषय पर दोदिवसीय रीजनल संगौष्ठी का शानदार आयोजन

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा 

बढ़ते साईबर अपराध, सटीक जाँच, रोकथाम एवं साईबर सुरक्षा’’

विषय पर दोदिवसीय रीजनल संगौष्ठी का शानदार आयोजन

-वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’ईथीकल हैकिंग’’ समेत साईबर क्राईम से सम्बन्धित एक दर्जन पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरु, यूपी पुलिस/बैकिंग सेक्टर/आम्र्ड फोर्स को देगे फ्री ट्रेनिंग-डाॅ. सुधीर गिरि, चेयरमैन
’मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान में यू0पी0 पुलिस की ओर से ’’साईबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम की सटीक जांच एवं प्रभावी रोकथाम’’ विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का शानदार समापन हुआ, जिसमें देशभर से आये विख्यात साइबर एक्सपर्ट एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने यू.पी. पुलिस के प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये 500 से अधिक उपनिरीक्षक, इंस्पेक्टर, पुलिस उपाधीक्षकों, अपर पुलिस अधीक्षकों समेत एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारियों को आठ अलग-2 सत्रों में विस्तार से साइबर क्राइम, इसकी सटीक जांच एवं इसके प्रभावी रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वेंक्टेश्वरा के तिरंगा मैदान में आयोजित ’’साईबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम की सटीक जांच व प्रभावी रोकथाम’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ डी.आई.जी. शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे, प्रति कुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, कार्यक्रम संयोजक एवं साईबर एक्सपर्ट पुलिस उपाधीक्षक  अंजलि कटारिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।




2 दिनी संगोष्ठी को आठ अलग-2 सत्र में देश के जाने माने ’’फोरेन्सिक गुरु’’ के नाम से विख्यात  समीर दत्त, हैकिंग क्लब ऑफ इंडिया के सी.ई.ओ. सूर्य प्रताप सिंह, सुश्री स्पर्श सक्सेना, साइनेट टेक्नोलॉजी के सी.ई.ओ विभुआनन्द, साइबर एक्सपर्ट पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कटारिया, फोरेंसिक एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा, साइबर एक्सपर्ट श्री विकास भटनागर आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, सी0ओ0 अरुण कुमार, एडिशनल एस0पी0 राजीव सिंह, कुलपति प्रो0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, साईबर इंस्पेक्टर वरूण कुमार, ब्रजपाल सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, सचिन, एस0एस0 बघेल, मारूफ चैधरी, राजीव कुमार, विशाल शर्मा, राकेश कुमार, सोनू, साहब सिंह, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।