सीबीएसई नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 5 दिसम्बर से

सीबीएसई नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 5 दिसम्बर से

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

सीबीएसई नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 5 दिसम्बर से

 करन पब्लिक स्कूल के सिंथेटिक पांच कोर्ट में खेले जाएंगे मैच
 मेरठ। आगामी 5 दिसंबर से 8 तक करन पब्लिक स्कूल के सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट में सीबीएसई नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में १७ जिलों के 1400 बैडमिंटप महिला व पुरूष शिरकत करेंगे।
 मीडिया को जानकारी देते हुए स्कूल  के चेयरमैन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि करन पब्लिक स्कूल में जो बैडमिंटन हॉल है जिसमें 5 सिंथेटिक कोर्ट एक साथ है उन्हीं पर सीबीएसई नॉर्थ जोन - 1 बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जाएगी। इस इस टूर्नामेंट में लगभग 1400  बैडमिंटन खिलाड़ियों महिला व पुरुष भाग लेंगें । टूर्नामेंट 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक खेला जाएगा खिलाड़ियों  को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। करन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था करन पब्लिक स्कूल में की गई है इस टूर्नामेंट में चीफ रेफरी दिलीप सान्याली रहेंगे ।
राजेश चौधरी सचिव जिला बैडमिंटन संघ टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश चौधरी ने बताया यह टूर्नामेंट 3 गु्रप में खेला जाएगा अंडर 19 गर्ल्स बॉयज अंडर  17 गर्ल्स बॉयज और अंडर 14 गर्ल्स बॉयज को रखा गया है। आयोजक सचिव सुशील त्यागी ने बताया चैम्पियािशप में ऑल उत्तराखंड,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ बुलंदशहर, गाजियाबा, नोएडा ,मुरादाबाद,रामपुर, सहारनपुर की टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया जो टीम इस टूर्नामेंट में विजेता होंगी वह नेशनल के लिए क्वालीफाई करेंगेंं।