दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने वाली वीरांगनाओं को किया सम्मानित
मेडिकल कॉलेज मेरठ में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। मेडिकल कालेज शनिवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर रक्त कोष मेडिकल कॉलेज मेरठ को रक्त दान करने वाली तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं .ब्लड टू डोनेट मेरठ डेरा सच्चा सौदा मेरठ मिशन वंदे भारत मुजफ्फर नगर आदि के माध्यम से रक्त कोश मेडिकल कॉलेज मेरठ को रक्तदान करने वाली भारतीय वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह रहीं।रक्त कोष मेडिकल कालेज की प्रभारी अधिकारी डा प्रिया गुप्ता ने बताया कि लगातार मेडिकल कालेज रक्त कोष को रक्त दान में सहयोग करने वाली संस्थाओं ब्लड टू डोनेट मेरठ डेरा सच्चा सौदा मेरठ मिशन वंदे भारत मुजफ्फर नगर का आभार व्यक्त किया। डा प्रिया ने बताया कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रिया सिंह मुजफ्फरनगर की रहने वाली है तथा पेशे एक शिक्षिका हैं उनका ब्लड ग्रुप ए बी निगेटिव है उन्होंने अब तक कुल 15 बार रक्तदान किया है। कार्यक्रम में कुल 20 रक्त वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया उन्होंने लगातार कई बार रक्त दान किया है। विशिष्ठ अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि मैने मिशन वंदे मातरम मुजफ्फरनगर संस्था के सहयोग से लगातार 15 बार रक्तदान किया है और आगे भी करती रहूंगी। मैं समाज में रक्तदान के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलती हूं। मेडिकल कालेज की इस अनूठी पहल रक्त वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हो कर हर्षित हूं तथा अब दुगने उत्साह से मानवता के कल्याण के कार्य को करती रहूंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज प्रशासन रक्त कोष मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रक्तदान कराने वाली सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं का आभारी है। डॉ गुप्ता ने सभी रक्त वीरांगनाओं का भी आभार व्यक्त किया तथा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा गुप्ता ने यह भी कहा कि सामाजिक रूढ़िवादिता को त्याग कर महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लगातार कई कई बार रक्तदान किया है मेडिकल कालेज इनका सदा आभारी रहेंगा। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डा एस एम लाल डा प्रीती राठी डॉ प्रीती सिंह डा गौरव गुप्ता डा नेहा सिंह डा अमरेंद्र चौधरी डा वीर करुणा डा अंशु सिंह रक्त कोश की पूरी टीम छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।