बिरयानी बाय किलो ने खोला अपना डाईन-इन रेस्टोरेन्ट 

बिरयानी बाय किलो ने खोला अपना डाईन-इन रेस्टोरेन्ट 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

बिरयानी बाय किलो ने खोला अपना डाईन-इन रेस्टोरेन्ट 

मेरठ : बिरयानी एवं कबाब चेन बिरयानी बाय किलो ने आगरा और मेरठ में अपने डाईन-इन रेस्टोरेन्ट के लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश में विस्तार किया है। बिरयानी बाय किलो की पहले से उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में सशक्त मौजूदगी है। 2015 के बाद से 5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद कंपनी भारत के 45 से अधिक शहरों में 100 से अधिक आउटलेट्स का संचालन कर रही है, ये आउटलेट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, देहरादून, गोवा, कोलकाता, पटना, गुवाहाटी आदि शहरों में स्थित हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में नए लॉन्च किए गए डाईन-इन रेस्टोरेन्ट के साथ ब्राण्ड बीबीके ने एक और उपलब्धि हासिल की है। बिरयानी बाय किलो को यूपी के अन्य हिस्सों से बहुत प्यार मिला है और ब्राण्ड ने यहां अपने लिए खास जगह बना ली है। बीबीके के सभी आउटलेट्स के लिए सोच-समझ कर जगह का चुनाव किया जाता है, जो उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों में आस-पास के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। मेरठ में 22 सीट का यह आउटलेट द गैलेरिया, गढ़ रोड़, मेरठ में स्थित है, जो परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए बेहतरीन स्थान है। 
लॉन्च के अवसर पर विशाल जिंदल, संस्थापक एवं को-सीईओ ने कहा, ‘‘आगरा और मेरठ के बाज़ार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उत्तर भारत के इन दोनों शहरों में हमारे लिए अपार अवसर हैं। हम अपने फ्लेवरर्ड कबाब और स्वादिष्ट बिरयानी के साथ शहर के उपभोक्ताओं और भोजन प्रेमियों को डाईन-इन का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हमें खुशी है कि उत्तर प्रदेश के अन्य उभरते बाज़ारों में हमारे साझेदारों और उपभोक्ताओं से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’