बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ के नारे को साकार करेगी फिल्म महारानी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ के नारे को साकार करेगी फिल्म महारानी
27 अक्टूबर को किना नगर से शूटिंग का श्री गणेश
हस्तिनापुर विश्वविद्यालय समेत कई स्थानों की की जाएगी शूटिंग
स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मिलेगा मौका
मेरठ के मुखिया गुर्जर फिल्म में निभाएंगे खलनायक की भूमिका
मेरठ। क्रान्तिधरा मेरठ से एक ऐसी पारिवारिक पर्दे पर चलने वाली फिल्म का निर्माण होने जा रहा है जो कि दहेज, विधवा विवाह जैसी कुरीतियों पर प्रहार करेगी, वहीं नारी सशक्तिकरण, आत्म निर्भरता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ जैसे संदेश देती है। भोजपुरी फिल्म का महारानी है। जिसकी मेरठ के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की जाएगी। भोजपुरी फिल्म में खलनायक की भूमिका मेरठ के मुखिया गुर्जर नजर आएगी। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज की जाएगी।
शास्त्री नगर के एक रेस्त्रा में मीडिया को जानकारी देते हुए फिल्म निर्माता विक्टर राघव व फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले मुखिया गुर्जर और संदीप छाटी ने संयुक्त से फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी फिल्म महारानी (भोजपुरी) का शुभारंम्भ 27 अक्टूबर से मेरठ और हस्तिनापुर, गढ़ रोड, व विभिन्न स्थानों पर शूटिंग होगी, फिल्म के लेखक व निर्देशक, वीरू ठाकुर, मुख्य कलाकार संचिता बैनर्जी (महारानी की भूमिका में व मुख्य नायक ऋषभ कश्यप, गोलू, व चरित्र भूमिकाओं में मेरठ के प्रमुख मुखिया गुर्जर होंगे। अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, सबा खान, सोनिया मिश्रा मेरठ की अवनि वर्मा है। शूटिंग की शुरूआत किनानगर गांव से आरंभ की जाएगी।फिल्म की शूटिंग, मेडिकल कालेज, चौधरी चरण विवि , हस्तिनापुर ,बेगमपुल आदि स्थानों पर की जाएगी।
उन्होंनेे बताया फिल्म की थीम परिवारिक कहानी पर आधारित है। जिसमें परिवार की एक लडकी मोटी है जिसकी शादी करने में परिवार के लोगों को परशानी का सामना करना पडता है। मोटी लडकी को किस तरह के उहलाने समाज के झेलने पडते है। इन सब चीजों को फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा।
मेरठ के कलाकार भी फिल्म में नजर आएगे
निर्माता विक्टर राघव ने बताया फिल्म में पश्चिमी यूपी की छिपी प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। जिसमें मेरठ के अवनी वर्मा, हरिश वर्मा, एजेंल वर्मा, ताहिद हयात अपनी अदाकरी दिखाते हुए नजर आएग। फिल्म में फिमेल लीड रोल भोजपुरी आदाकारा संचिता बनर्जी निभाएंगी। पुरूष कलाकार का रोल रिषभ कश्यप निभाएंगे।
खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे मुखिया गुर्जर
आगामी 27 अक्टूबर से मेरठ भोजपुरी फिल्म महारानी की शूटिंग में मेरठ के मुखिया गुर्जर खलनायक की भूमिका में नजर आएगा। मुखिया गुर्जर ने बताया फिलम की स्क्रिट उन्हें काफी अच्छी लगी तो उन्होंने खलनायक का रोल अदा करने की हामी भर दी। उन्होंने बताया वह पहले भी फिल्मों में काम कर चुके है। राजनीति में आने के कारण ब्रेक लगा था । जोअब फिर से शुरू हो रहा है।
मेरठ से जडे जुडी है फिल्म निर्माता विक्टर राघव की
मेरठ में ही जन्में फिल्म निर्माता विक्टर राघव जिन्होंने सन् 2013 में फिल्म निर्माण में कदम रखते हुए कई फिल्मों में अभिनय भी किया जिनमें प्रमुख मराठी फिल्म वीर मराठा, शुभ मंगल सावधान (भोजपुरी) दा चेयर हिन्दी हिन्दी धारावाहिक, प्रतिकार, कसम, आर्शीवाद, चलती रहे जिन्दगी, आदि प्रमुख हैं।