175 वजन के मरीज की  बेैरिएट्रिक सर्जरी कर बनाया रिकार्ड

175 वजन के मरीज की  बेैरिएट्रिक सर्जरी कर बनाया  रिकार्ड

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

175 वजन के मरीज की  बेैरिएट्रिक सर्जरी कर बनाया

रिकार्ड

50 मिनट तक मरीज की सफलता पूर्वक चली सर्जरी
 मेरठ।  मेरठ के गढ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में खेकडा के खाका गांव  संजय नाम के 175 किलो वजन के मरीज का 50मिनट तक चली सफलतापूर्वक बैरिएट्रिक् सर्जरी की गयी। सर्जरी के बााद मरीज को अस्पताल से छूटटी दे दी गयी है।
 सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. ऋषि सिंघल ने बताया अस्पताल में 62बीएमआई का 175 किलो का मरीज संजय आया था । इतना भारी भरकम शरीर होने के बाद मारीज को काफी परेशानी हो रही थी। मोटापा का कम करने के लिये मरीज की बैरिएट्रिक सर्जरी की गयी। उप्न्होंने बताया सर्जरी 50 मिनट तक चली।


 उन्होनें बताया एक स्वस्थ्य मरीज को बीएमआई 25 होना चाहिए ।  लेकिन मरीज संजय का बीएमआई 62था मरीज को दिल्ली  उपचार के लिए जाना था।  दिल्ली में परेशानी को देखते हुए मरीज अस्पताल में पहुंचा। उन्होंने बताया किसी भी मरीज में मोटापा होना काफी परेशानी पैदा होती है। इसके कारण मरीज की आयु भी 10 से 12साल कम हो जाती है। मोटापा होने का सबसे बडा कारण एनवायरमेंट, खानपान , शारीरिक श्रम न करना है। उन्होंने बताया इस मरीज का ढाई गुणा वजन बडा हुआ था। जिसके कारण मरीज को खर्राटे की बीमारी थी।
 वही अस्पताल में डिस्चार्ज हो रहे मरीज संजय ने बताया वह  बिस्तर पर अधिक लेटे रहते थे। इसके कारण उनका मोटापा बढ़ गया। उन्होंने खानपान में लापरवाही बरती जिसके कारण यह स्थिति बनी । सर्जरी के बाद अब उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है। इस मौके पर डॉ संदीप गर्ग,  आदि मौजूद रहे।