बाबर चौहान को मिली सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेंटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी । राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया ।

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति के बाद समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेटी की लिस्ट बुधवार को जारी हो गई है, जिसमें समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इमरान ने मेरठ निवासी वरिष्ठ युवा सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी का कद बढ़ाते हुए उन्हें सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेंटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया है।बाबर चौहान खरदौनी का नाम सपा के उन युवा दिग्गज नेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने मेरठ जिले की छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने और खासतौर से मेरठ जिले के शहर व देहात क्षेत्रों के सभी समुदाय के लोगों के बीच मजबूत पकड़ बनाने में सफलता हासिल की है। समाजवादी पार्टी के कई आंदोलन व धरने प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर गिरफ्तारी देने व संगठन को मजबूत करने के लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले बाबर चौहान अब से पहले समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। जिनके राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने उनसे मुलाकात कर एवं सोशल मीडिया व फोन कर मुबारकबाद दी है।
बाबर चौहान खरदोनी ने बताया कि वे
प्रदेश सचिव छात्र सभा पहले रह चुके हैै हर होने वाले छोटे बड़े मुद्दे पर अक्टिव रहता हैं ओर 2019 में सी॰ए॰ए॰व एनआरसी के मुद्दे पर मेरठ से लेकर दिल्ली तक अक्टिव रहा है जिसमें एक महीने ज़ैल भी रहना पड़ा व छात्र राजनीति में ख़ास पकड़ के कारण बाबर चौहान खरदौनी को समाजवादी पार्टी में मिली जिम्मेदारी, अखिलेश यादव ने बनाया छात्र सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया।
बड़े नेताओ के विरोध के बाद भी बाबर चौहान को समाजवादी पार्टी में आख़िरकार जिम्मेदारी मिल ही गई. अखिलेश यादव ने बाबर चौहान को पार्टी छात्र सभा का राष्ट्रिय महासचिव बनाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार को पदाधिकारियों की सूची में बाबर चौहान का भी नाम है.