आयुष्मान कार्ड बना रही स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
आयुष्मान कार्ड बना रही स्वास्थ्य
कर्मी के साथ मारपीट
बीचबचाव के आए कर्मचारियों के साथ किया बुरा बर्ताव
पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के जय देवी नगर में नील कंठ मंदिर के पास लोगों को आयुष्मान कार्ड बना रही स्वास्थ्य कर्मी से एक युवक ने जबरन आयुष्मान कार्ड बनाने का दबाव बनाया । जिसका एएनएम द्वारा विरोध करने पर कार्ड बनाने आये युवक के परिजनों ने एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लेते हुए संगीन धाराओ में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश जारी है।
नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर की एएनएम अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जयदेवी नगर मंदिर के पास नीलकंठ मंदिर के पास आयुष्मान को कैंप लगा कर कार्ड बना रही थी। तभी वहां पर लक्ष्मी अपनी बेटी बबीता बेटे राहुल व रोहन के साथ वहां पर पहुंची। उन्होंने आधार कार्ड व राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने का दबाव बनाया। जिस पर एएनएम ने कहा उनका फोन आधार से लिंक नहीं हो रहा है। जिसके कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। कई बार चैक करने के बाद भी जब आधार मोबाइल से लिंक नहीं हो पाया तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर लक्ष्मी देवी ने वहां रखा रजिस्टर को हाथ से छिन कर फांड दिया। इतना ही नहीं जिस मोबाइल से वह आयुष्मान कार्ड बना रही थी वह भी छिन लिया। जब इसका विराेध कर्मचारियों ने किया तो वह मारपीट पर ऊतारू हो गये। इस दौरान लक्ष्मी के बेटो व लक्ष्मी ने एएनम के साथ मारपीट आरंभ कर दी। जब अन्य स्टाफ बीच बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट कर डाली। तभी स्टाफ ने पूरा घटना क्रम को सीएमओ व एसएसपी से बताया आनन फानन में नौंचदी थाने की पुलिस मौके पर पहुुंची। पुलिस ने मारपीट कर रहे राहुल रोहित को हिरासत में ले लिया। दोनो को पकड कर थाने में लगी। इस मामले में एएनएम की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकडे गये दो युवकों को जेल भेज दिया है।