शहर की विभूतियों को अंजुम जमाली अवार्ड से किया गया सम्मानित

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
शहर की विभूतियों को अंजुम जमाली अवार्ड से किया गया सम्मानित
मेरठ। रविवार को रोडवेज स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में 14 वाॅ डा.अंजुम जमाली सम्मान समारोह का आयेाजन किया गया। जिसमें शहर की विभूतियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूर्व मंत्री उ प्र सरकार शाहिद मंजूर, व डा मैराजुद्दीन ने शमा जलाकर किया। प्रसिद्ध गजल सिगंर रजनी ने डा० अंजुम जमाली जी की गज़ले सुना कर समा बांध दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर , डा मैराजदुदीन सीसीएसयू से प्रो वाई विमला, विवि के उर्दू विभाग के डा असलम जमशेदपुरी ,समेत ,पर्यावरण व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ,उर्दू शायरी में इरफान आज़मी ,साहित्य में डा़ कल्पना पान्डे ,मीडिया कर्मी अब्दुल वाजिद आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक फाउन्डेशन के सचिव इंजीनियर रिफअत जमाली ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी मेहमानो का स्वागत करते हुए कहा कि जो लोग अपनी कविता या पत्रकारिता के ज़रिये समाज में जाग्रति पैदा करते हैं। फाउन्डेशन उन्हें डाअंजुम जमाली अवार्ड से नवाजता है। । इस मौके पर विपिन कुमार, तहसीलदार, डा डा विशाल जैन, यशपाल सिंह, तुषा शर्मा, , मुकुल मित्तल, सलीम सैफी, अजय, डा रचना शर्मा ,आदि मौजूद रहे।