मारा गया अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
न्यूज़ ऐजेंसी ।
मारा गया अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी
अमेरिका ने ड्रोन हमले में आंतकी को किया ढेरवाशिंगटन (एजेंसी)।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने काबुल में एक ड्रोन हमले में अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है।
बाइडन ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, शनिवार को, मेरे निर्देश पर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक हवाई हमला किया और अल कायदा अमीर अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय दिया गया है, इसमें कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और आपको बाहर निकालेगा।
गौरतलब है कि 71 वर्षीय अल-जवाहिरी दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक था और अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के साथ, 11 सितंबर, 2001 के हमलों में भी शामिल था। जवाहिरी और बिन लादेन दोनों 2001 में अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना से भी बच निकले थे। वहीं जवाहिरी का ठिकाना तब भी एक रहस्य बना हुआ था।
अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने के करीब एक सालव बाद अलकायदा सरगना जवाहिरी को खत्म कर दिया। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की मौजूदगी के दौरान जवाहिरी कहां था और तालिबान के सत्ता में आने के बाद क्या जवाहिरी को अफगानिस्तान में पनाह दी गई थी। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की तरफ से अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की गई है।
रविवार को ही मारा गया था जवाहिरी
अमेरिका ने अल-जवाहिरी की मौत की कहानी पहले ही लिख ली थी। अमेरिका सेना की पूरी तैयारी थी। बस देरी मौका मिलने की थी। रविवार को जवाहिरी काबुल स्थित अपने घर की बालकनी में आया। जैसे ही वो बालकनी में दिखा, अमेरिकी सेना ने ड्रोन से अटैक कर दिया। इसके बाद 48 घंटे तक पूरी दुनिया से अमेरिका ने इस खबर को छिपाए रखा। इस दौरान अमेरिका पूरी तरह से पुष्टि कर लेना चाहता था कि उसका ये हमला सफल हुआ या नहीं। जब पूरी तरह से अमेरिकी सेना को यह मालूम चल गया कि जवाहिरी मारा गया, तब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस के जरिए पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दी।