अमेजन ने लॉन्च किया कस्टमाइज फीचर

अमेजन ने लॉन्च किया कस्टमाइज फीचर

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

अमेजन ने लॉन्च किया कस्टमाइज फीचर

नोएडा। अमेजन इंडिया ने अपना पहला फ्री सेल्फ सर्व प्रोडक्ट कस्टमाइजेशन फीचर कस्टमाइज योर प्रोडक्ट को पेश किया है। यह फीचर 76 विभिन्न कैटेगरी के 10,000 से अधिक प्रोडक्ट के विशाल कलेक्शन के साथ उपलब्ध हो गया है। यह बेहतरीन फीचर ग्राहकों को बेहद सुविधाजनक तरीके से कस्टमाइजेशन का अनुभव प्रदान करती है। यहां ग्राहकों को विजुअल डिजाइन टूल्स की मदद से प्रोडक्ट पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा मिलती है, साथ ही ग्राहक इंटरैक्टिव प्रोडक्ट प्रिव्यू विकल्प के साथ रियल टाइम में फाइनल कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट को आसानी से देख भी सकते हैं। यह फीचर ग्राहकों को विंडो ब्लाइंड्स, कंबल, होम डेकोर, वॉल आर्ट, साइनेज, फर्नीचर, एनग्रेव्ड पैन, नैकलेस, पानी की बोतल, मग, कपड़े, ज्वैलरी ऑर्गेनाइजर, गोल्फ क्लब, फोन कवर, नोटबुक सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों को अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार पर्सनलाइज करने में मदद करता है।


अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, कंज्यूमर बिजनेस, मनीष तिवारी ने कहा एक ग्राहक-केंद्रित बाजार के रूप में हमारा प्रयास विभिन्न इनोवेशन अपनाते हुए ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है वे ग्राहक जो अपने लिए यादगार प्रोडक्ट तैयार करना चाहते हैं या फिर अपनी जरूरत के अनुरूप प्रोडक्ट तैयार करना चाहते हैं उनके लिए हमारे सेलर्स अब अमेजन में 10 हजार से अधिक उत्पादों पर कस्टमाइजेशन की सुविधा प्रदान करते हैं पर्सनलाइज्ड प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए, हम अमेजन इंडिया में जल्द ही उत्पादों के अधिक से अधिक विकल्प पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।


प्रोडक्ट पर्सनलाइजेशन से जुड़ी ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए अमेजन इस फीचर के साथ भारत के असंगठित और उपेक्षित रहे पर्सनलाइजड गिफ्टिंग प्रोडक्ट के बाजार में प्रवेश कर रहा है। कुछ नया करने का मौका प्रदान करने के साथ यह प्लेटफॉर्म कस्टमर एंगेजमेंट में वृद्धि करता है और उत्पादों के सीमित संग्रह को असीमित विकल्पों के साथ पेश करता है। ग्राहक किसी उत्सव पर या फिर किसी भी मौके पर अपनी भावना को व्यक्त करने के लिए कुछ खास संदेशों और तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए कई विकल्प अपना सकते हैं। टेक्ट के लिए फॉन्ट स्टाइल और रंगों के एक विस्तृत संग्रह के अलावा, यह फीचर तस्वीरों और नोट्स के रूप में अपनी बेशकीमती यादों को सहेजने का मौका देती है, इसी के साथ ही यह फीचर सेलर्स द्वारा प्रदान किए गए अन्य कस्टमाइजेशन विकल्पों में से अपने लिए सबसे बेहतर डिजाइन चुनने का मौका भी प्रदान करता है। ग्राहक सर्च रिजल्ट पर पर्सनलाइज इट बैज और प्रोडक्ट पेज पर कस्टमाइज नाउ बटन का उपयोग करके कस्टम उत्पादों की पहचान कर सकते हैं। कस्टम फीचर पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


इसी के साथ ही अमेजन इंडिया प्राइम डे 2023 के साथ दो दिन चलने वाले अपने वार्षिक जश्न डिस्कवर जॉय के साथ एक बार फिर वापस आ गया है! 15 जुलाई को रात 12रू00 बजे से शुरू होकर 16 जुलाई 2023 तक चलने वाले प्राइम डे के इस सातवें एडिशन में अमेजन शानदार डील्स, सेविंग, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन, नए लॉन्च आदि के साथ पहले से भी बड़ी और बेहतर सेल लेकर आया है। इस प्राइम डे पर, प्राइम मैंबर आराम से घर पर बैठ कर सभी ब्लॉकबस्टर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं और दो दिवसीय शॉपिंग इवेंट के दौरान जी भर कर खरीदारी कर सकते हैं। प्राइम मैंबर स्मार्टफोन, टीवी, अप्लायंसेस, फैशन एंड ब्यूटी, ग्रॉसरी, अमेजन डिवाइस,होम एवं किचन, फर्नीचर से लेकर रोजमर्रा की जरूरी चीजों आदि पर, नए लॉन्च, अब तक की सबसे बेहतरीन डील्स, सबसे बेहतरीन मनोरंजन और बचत का आनंद ले सकते हैं।