नोएडा में बिजनेस ग्राहकों को मजबूती देने में अमेजन बिजनेस दे रहा है योगदान

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।
नोएडा में बिजनेस ग्राहकों को मजबूती देने में अमेजन बिजनेस दे रहा है योगदान
नोएडा। प्लेटफॉर्म पर लगभग 10 लाख सेलर्स और 19 करोड़ से अधिक जीएसटी-सक्षम प्रोडक्ट के साथ अमेजन बिजनेस नोएडा में कारोबारी ग्राहकों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम कर रहा है। 2017 में शुरुआत के बाद से अमेजन बिजनेस ने नोएडा सहित देश के टियर II शहरों में कस्टमर रजिस्ट्रेशन में लगातार 98 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सूक्ष्म ग्राहकों, मध्यम और बड़े उद्यमों को सशक्त बनाने की सोच के साथ अमेजन बिजनेस खरीद प्रक्रिया को लगातार सरल बना रहा है और उन्हें सेलर्स की ओर से ऐसे प्रोडक्ट की खरीदारी करने में मदद कर रहा है जो उनके बजट के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर सुचित सुभाष ने कहा, व्यवसायों ने उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल समाधानों को अपनाना शुरू कर दिया है। चाहे उत्पादों की बिक्री हो या बिजनेस सप्लाई की खरीद की बात हो, डिजिटलीकरण ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। हम पूरे साल भर अपने कारोबारी ग्राहकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारी ग्रोथ इस बात का प्रमाण है कि बी2बी क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के हमारे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। इस साल, हम अपने ग्राहकों और विक्रेता भागीदारों को उनकी व्यावसायिक खरीद पर अधिक बचत करने और उनका मुनाफा बढ़ाने के लिए अमेजन बिजनेस का अधिक से अधिक लाभ उठाने में उनकी मदद करना जारी रखेंगे।”
अमेजन बिजनेस के पास वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा जीएसटी-सक्षम संग्रह मौजूद है और अपनी कस्टमर बैकवर्ड एप्रोस के साथ यह अपने मौजूदा और संभावित यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हुए और व्यवसाय करने के तरीके को आसान बनाते हुए कारोबार की गति को लगातार बनाए रखने की योजना बना रहा है। इन प्रयासों के चलते अमेजन बिजनेस ने ग्राहक रजिस्ट्रेशन की संख्या में 98 प्रतिशत और प्राप्त ऑर्डर्स की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इन सभी प्रयासों से अमेजन की सर्विस के प्रति ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है। अपने लॉन्च के बाद से अमेजन बिजनेस ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और उनके लिए खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी श्बिल टू शिप टूश् सहित नए फीचर्स को लगातार जोड़ती जा रही है। इन नए फीचर्स की मदद से ग्राहक पूरे भारत में शिपमेंट के लिए अपने बिलिंग पते पर जीएसटी क्रेडिट क्लेम कर सकते हैं। 2022 की शुरुआत में कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस ऑप्टिमाइज्ड मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया था, जिसे विशेष रूप से व्यावसायिक ग्राहकों के खरीद अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। सेलर पार्टनर्स के लिए अमेजन बिजनेस अमेजन.इन पर एक अतिरिक्त अवसर भी प्रदान करता है, जिससे वे लाखों व्यावसायिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए अपने बी2बी व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं रिक्वेस्ट टु क्वांटिटी डिस्काउंट और थोक खरीद पर छूट जैसे फीचर्स से सेलर्स को देश भर के व्यवसायों के लाखों ऑर्डर पूरे करने में मदद मिलती है। 2023 में अमेजन बिजनेस एमएसएमई को और भी अधिक सशक्त बनाने की अपनी सोच पर फोकस कर रहा है। इसी के साथ ही अपनी कुल लागत को कम करके और व्यवसाय करने को और भी आसान बनाते हुए उनके अप्रत्यक्ष खर्च को और भी किफायती बना रहा है। मल्टी-यूजर अकाउंट और अप्रूवल, स्पेंड अनेलिसिस, क्रेडिट एक्सटेंशन, एक्सपेंडीचर ब्रेकअप जैसे कई फीचर्स के साथ अमेजन बिजनेस ग्राहक पिछड़े दृष्टिकोण के साथ अपनी अधिकतम क्षमता तक नवाचार करने का प्रयास करता है।