अभिनेता अनुज वर्मा का किया भव्य स्वागत

दी न्यूज एशिया समाचार सेवा ।
अभिनेता अनुज वर्मा का किया भव्य स्वागत
मेरठ। । अनुज वर्मा निवासी मीवा मटोरा तहसील मवाना जिला मेरठ जो मुंबई में सीरियलों में पिक्चरों में अभिनेता है। अभिनेता के मवाना में शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल के आवास पहुंचने पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल सिंह एवं हरेंद्र चौधरी, राजवीर अमीन, मनोज कुमार, कमलेश चौधरी, मयंक चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर की स्मृति चिन्ह देकर पटका पहनकर बैज लगाकर मुंबई में क्षेत्र का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभुदयाल बाल्मीकि ने कहा कि अनुज वर्मा ने मेरी विधानसभा क्षेत्र हस्तिनापुर का नाम रोशन मुंबई के अंदर किया है। यह कई प्रसिद्ध सीरियलों में जो काम करता है। उसमें देहात का पूर्ण रूप से वर्णन दिखता है। अपने पश्चिम की कलचर को मुंबई के अंदर प्रदर्शित कर रहा है। बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। अनुज वर्मा मटोरा गांव में एक साधारण परिवार में पला बढ़ा है। जो ग्रामीण अंचल से चलकर मुंबई शहर में अभिनेता बना है। हम इसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे जहां हमारी जरूरत होगी हम हमेशा साथ खड़े मिलेंगे यह बधाई का पात्र है। इस अवसर पर शिक्षक नेता चौधरी नरेशपाल सिंह ने कहा कि अनुज वर्मा कृषक इंटर कॉलेज मवाना का मेरा बहुत प्रिय छात्र रहा है और इसे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार अन्य अध्यापक भी बहुत स्नेह करते हैं। इसने क्षेत्र के साथ-साथ हमारे कॉलेज का नाम रोशन भी किया है। इसे सम्मानित करते हुए अपने आवास पर बेहद खुशी महसूस हो रही है। जब हम सितंबर माह में परिवार के साथ शिरडी साईं में दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र गए थे तो इसने हमें वहां उसे क्षेत्र में पूरा भ्रमण कराया। मुझे और पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि एवं हमारे दोनों के परिवारों को मार्गदर्शन भी किया था। यह अभिनेता बहुत होनहार कुशल व्यवहारिक सबका सम्मान करने वाला है। इस अवसर पर सभी ने मवाना में पहुंचने पर दुलार प्यार दिया। इस अवसर पर अनुज वर्मा ने कहा कि मैं आज जहां हूं अपने गुरुओं की वजह से और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों की एवं पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, चौधरी नरेश पाल सिंह एवं अन्य की वजह से मैं आपकी दुआए और आशीर्वाद से कार्य कर रहा हूं। मैं बहुत कठिन दौर से भी गुजारा हूं। लेकिन मैंने हिम्मत के साथ आगे बढ़ने का काम किया हुआ है। इसलिए मैं निरंतर संघर्ष करते हुए सफल अभिनेता बनने का कार्य कर रहा हूं। मेरे साथ आपकी दुआएं आपका सबका आशीर्वाद हमेशा बने रहेगा। मैं ऐसी आशा करता हूं मुझे यहां मवाना के अंदर आने पर आप लोगों के द्वारा जो सम्मान दिया गया है और मेरा हौसला बढ़ाया है।