सटीक जाँच एवं न्याय में फोरेंसिक विज्ञान के महत्व  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

सटीक जाँच एवं न्याय में फोरेंसिक विज्ञान के महत्व  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

सटीक जाँच एवं न्याय में फोरेंसिक विज्ञान के महत्व  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 

-बड़े आपराधिक मामलो में ’’फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन से त्वरित न्याय की उम्मीद बढी- डॉ0 सुधीर गिरि, 

मेरठ। \राष्ट्रीय संविधान दिवस (26 नवम्बर) को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’आपराधिक मामलो में सही जाँच एवं निष्पक्ष न्याय में फोरेंसिक विज्ञान का महत्व’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं ’’लाईव कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली पुलिस की तेजतरार डिप्टी पुलिस कमिश्नर आई0पी0एस0 श्रीमति सुमन नलवा मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओ, शिक्षको एवं कानूनविदो को संविधान की रक्षा एवं गरीब व वंचितो को ’’मुफ्त विधिक सहायता’’ की शपथ भी दिलायी गयी।

संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि आई0पी0एस0 श्रीमति सुमन नलवा, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सहायक पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस श्री रंजय अत्री, अन्तर्राष्ट्रीय कवि डॉ0 दिनेश रघुवंशी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि आई0पी0एस0 सुमन नलवा ने कहा कि डिजीटल सशक्तीकरण के इस दौर में पेशेवर आपराधियों का किसी भी बडी आपराधिक घटना जैसे मर्डर, अपहरण, रेप आदि को अंजाम देने का तरीका भी बदल गया है। ऐसे में पुलिस एवं न्यायालय दोनो के सामने ही पीडित को सही एव ंसच के साथ निष्पक्ष न्याय एक चुनौतीपूर्ण मसला है। जघन्य अपराधो में फोरेन्सिक साईंस की तकनीक जैसे, डी0एन0ए0, फिंगर प्रिन्ट, ओडेन्टोलॉजी, नार्को टेस्ट, बैलेस्टिक साईंस आदि की मदद से जहां पुलिस सही दिशा में इन्वेस्टीगेशन की ओर बढती है, वही दूसरी ओर पीडित को निष्पक्ष न्याय तयशुदा समय पर मिलने की शत्-प्रतिशत उम्मीद होती है। आज के समय में फोरेंसिक साईंस के बिना न्याय की अपेक्षा बेमानी है। 

राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर संस्थान के लॉ स्कूल के छात्र-छात्राओ ने ’’संवैधानिक अधिकारो के प्रति जागरूकता रैली’’ निकालकर भारतीय संविधान के महत्व को समझाया। इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने जनसमूह को ’’संविधान की रक्षा’’ की शपथ दिलाते हुए गरीबो एवं वंचितो के लिए निशुल्क कानूनी लडाई लडने का आवहृन किया। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव गोस्वामी, डॉ0 विपिन चौहान, डॉ0 राजवर्धन, डॉ0 शमलाल, अलीम अख्तर, अशोक कुमार, डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 उमेश, नसीम अख्तर, एस0एस0 बघेल, डॉ0 वर्षा यादव, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।