अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट में हुई कहासुनी

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।
अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट में हुई कहासुनी। वकीलो ने उच्च न्यायालय में की शिकायत।
ज़िला गाजियाबादल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गाज़ियाबाद की एक ए०सी०जे०एम०की अदालत में अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट के बीच कहासुनी हो गयी l मजिस्ट्रेट के दुर्व्यवहार की शिकायत बार पदाधिकारियों ने जिला जज से की ।
एक अधिवक्ता का मुकदमा ऐ ० सी० जे० एम० की अदालत में चल रहा था। उस मामले में अधिवक्ता ने 17 जनवरी को एक अर्जी अदालत में दी थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने निस्तारित कर दिया था। अधिवक्ता का आरोप था कि निस्तारित अर्जी में उनका नाम गलत हो गया है, नाम सही करने के लिए 23 जनवरी को अर्जी लगाई थी। अर्जी पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को अधिवक्ता अदालत में एक मामले में पेश हुए थे। बहस के दौरान मजिस्ट्रेट ने बताया कि अर्जी का निस्तारण हो चुका है। इसी बात पर मजिस्ट्रेट और अधिवक्ता के बीच बहस हो गयी।
एक मामले में गलत नाम से आदेश होने पर बहस
हो गई।बहस के दौरान वकील का आरोप है कि मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता को गाली दे दी, जिसकी की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अदालत में इकट्ठा हो गए।
मामला को तूल पकड़ता देख मजिस्ट्रेट अदालत से उठकर अपने चैंबर में चले गए। वकीलो ने घटना की निंदा की । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक, सचिव नितिन यादव, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्यागी मकनपुर, पूर्व अध्यक्ष सुनील त्यागी भगत, पूर्व अध्यक्ष रामअवतार गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा को शिकायती पत्र दिया, पूरे मामले की शिकायत वकीलो ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी की हैं व एक शिकायती पत्र उच्च न्यायालय को भेजा है।