23 दिन के अपहृत बच्चे को लखनऊ पुलिस ने 13 दिन में सकुशल किया बरामन्द ।

23 दिन के अपहृत बच्चे को लखनऊ पुलिस ने  13  दिन में सकुशल किया बरामन्द ।

दी न्युज़ एशिया समाचार सेवा ।

लखनऊ । थाना पारा पुलिस टीम ने 23 दिन के अपहृत बच्चे को  13 दिन में बरामद किया ।

 प्रभारी निरीक्षक श्री दधिबल तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा दिनांक 13.06.2022 को पंजीकृत मु०अ०स० 290/2022 धारा 363/364 भादवि थाना पारा लखनऊ में अपहृत 23 दिन का बच्चा घटना के 13वें दिन बरामद कर दिखाया।और अपहृत  बच्चे को उसकी माँ अंशिका दिक्षित पत्नी अखिलेश निवासी मर्दन खेडा थाना पारा लखनऊ को सुपुर्द किया गया। अपने अपहृत बच्चे को पाकर बच्चे की माँ अपने आंसू रोक नही पायी और थाना पारा पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दे रही है। 363/311/370 IPC के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है।

अपराध का संक्षिप्त विवरण :

अभियुक्त आशीष कुमार तिवारी पुत्र उदित नारायण तिवारी निवासी टिकैतराय तालाब थाना बाजारखाला की बहन प्रिती तिवारी जो एलडीए कालोनी बाजारखाला में रहती है उसे कोई सन्तान नहीं है। अभियुक्त आशीष कुमार उपरोक्त ने अपने मित्र अफजाल पुत्र सत्तार निवासी आलमनगर पीरबक्का थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष से इस पर चर्चा की, तो अभियुक्त अफजाल उपरोक्त ने हामी भर दी और 2,00,000/- रुपये पर सौदा तय हुआ। अभियुक्त अफजाल उपरोक्त ने अपनी परिचित महिला मित्र गीता निवासी सीतापुर से इस बात पर योजना बनाकर अस्पताल के आसपास रैकी करते हुए दिनांक 13.06.2022 को अंशिका दिक्षित व उसके गोद में मौजूद बच्चे को टारगेट करते हुए योजना के तहत रानी लक्ष्मी बाई हास्पिटल के बाहर जिस रिक्शा से अंशिका अपने बच्चे को लेकर जाने लगे गीता उसपर बैठ गयी और जलालपुर क्रासिंग के पास अंशिका को भ्रमित करके बच्चे को गोदमे लेकर गायब हो गयी और पीछे पीछे उसके साथ जल रहे अफजाल ने अपनी बाइक UP 32 BF 2491 डिस्कबर पर गीता को चोरी किये हुए बच्चे सहित फरार हो गया और उसी दिन प्रीती तिवारी पत्नी उपेन्द्र नाथ तिवारी निवासी टिकैतराय तालाब थाना बाजारखाला लखनऊ के घर उसके भाई आशीष कुमार तिवारी की मौजूदगी में पूर्व से तय 2,00,000/- रु. प्राप्त कर बच्चा सौप कर चले गये। घटना के अनावरण और बच्चे की बरामदगी के लिए उच्चाधिकारीगण के निर्देश पर थाना स्थानीय पर उ.नि. राहुल त्रिपाठी के निर्देश मे पुलिस टीम गठित की गयी जिसमें दिन रात एक करते हुए आज 13 वें दिन बच्चे को व घटना में प्रयुक्त बाइक व अभियुक्तगण अफजाल, आशीष व प्रीती तिवारी को गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता गीता की तलास जारी है। प्रीती तिवारी के पति उपेन्द्र नाथ तिवारी जो अपनी पत्नी प्रीती के साथ घर पर रहते है की भी तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि अभियुक्त अफजाल उपरोक्त एक शातिर अपराधी है जो जनपद लखनऊ के थाना महानगर, तालकटोरा, सरोजनीनगर के कुल 06 मुकदमों में जेल जा चुका है और वर्तमान मे जमानत पर है। अभियुक्त अफजाल उपरोक्त के कब्जे से बच्चे को बेचने में प्राप्त 50,000/-रू0 के हिस्से से बचे 5,000 /- रुपये बरामद किया गया। अभियुक्ता गीता उपरोक्त को 1,50,000/-रू0 के हिस्से से में मिले हैं जो बरामद करने तथा अभियुक्ता की गिफ्तारी करना शेष है।