आवास विकास ने दो मकानों पर की सील की कार्रवाई 

आवास विकास ने दो मकानों पर की सील की कार्रवाई 

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा।

आवास विकास ने दो मकानों पर की सील की कार्रवाई 

 मेरठ। बुधवार को आवास विकास परिषद ने अवैध निमार्ण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आवास विकास की टीम ने  बिना मानचित्र के तैयार किए जा रहे मकानों को सील किया। इस दौरान आवास विकास के अधिकारियों के साथ थाना नौंचदी पुलिस मौजूद रही। 

कुन्ती सापरा द्वारा डी-169. शास्त्रीनगर  आवंटी द्वारा लगभग 13 वर्ष पूर्व बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भूखण्ड के अग्र भाग में निर्माण किया गया था, जो कि उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद अधिनियम-1965 की धारा 83 का उल्लघन है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, अधिनियम 1965 की धारा 83 के अन्तर्गत खण्ड के  द्वारा कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। जिसका कोई उत्तर न मिलने पर आवास को सील किया गया। 

 वही दूसरी और डी-डी-300 का भी सील किया गया। जिसमें बिना अनुमति के बिजेन्द्र सिंह ने दुकानों को निर्माण कराया लिया था। इस संबध में उन्हें नोटिस दिया गया। नोटिस का जवाब न देने पर सील की कार्रवाई की गयी।  इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी पी एस रावत, सहायक अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता इंद्रजीत आदि मौजुद रहे।