आखेपुर में घर के भीतर चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री

आखेपुर में घर के भीतर चल रही थी अवैध शराब की  फैक्ट्री

दी न्यूज़ एशिया समाचार सेवा ।

आखेपुर में घर के भीतर चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री

 आबकारी टीम का छापा ,मौके से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण समेत दो डिब्बों में लगभग 50 लीटर लहन मिला

मेरठ। आबकारी टीम ने सरधना के एक गांव में घर के अंदर चल रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का राजफाश किया। आरोपी परिवार के लोगों के साथ मिलकर देसी तरीके से कच्ची शराब बनाता था। बाइक से सरधना समेत आसपास के गांवों में शराब सप्लाई करता था। आरोपी कई सालों से अवैध शराब बनाने का धंधा कर रहा था। 

आबकारी निरीक्षक अनुराधा कुमारी को सूचना मिली कि सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम आखेपुर में सुधीर के घर में अवैध रूप से शराब बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने सेक्टर-एक निरीक्षक राजेश आर्या के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी में टीम को मौके से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण समेत दो डिब्बों में लगभग 50 लीटर लहन मिला। इसे टीम ने जांच के लिए लैब भिजवा दिया।

सरधना थाने में दर्ज कराया मुकदमा 

टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी सुधीर के घर में उसकी बुजुर्ग मां मौजूद थी। उनसे जानकारी जुटाकर टीम लौट गई। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सरधना थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है। इसके अलावा देहात क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों की सूची तैयार कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।